युवराज सिंह ने 2016 में भारतीय टीम की वापसी की, लेकिन उनकी वापसी शानदार नहीं रही। हालांकि साल की शुरुआत उन्होंने बेहतरीन ढंग से की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छे रन बनाए। वहीं साल के अंत में हेजल कीच के संग सात फेरे लेकर उन्होंने जिंदगी की पिच पर एक नई पारी की शुरुआत की। लेकिन साल के बीच का समय उनके लिए अच्छा नहीं रहा। 15 टी-20 मैचों में 20.75 की मामूली औसत से युवराज इस साल मात्र 166 रन ही बना सके। वहीं अपने लंबे-लंबे छक्कों से बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले युवराज सिंह का स्ट्राइक रेट इस साल महज 104.40 रहा। हालांकि युवराज ने धोनी को एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प जरुर दिया और 9 ओवरों में 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 6.64 रहा, पर उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि इस साल अहम मौकों पर युवराज ने कई अच्छी पारियां जरुर खेलीं, लेकिन उन मैचों में लय पाने में उनको काफी दिक्कत हुई। युवराज ने रणजी मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, और टी-20 मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम में उनको जगह मिल सकती है।