#4 शादाब जकाती
शादाब जकाती गोवा के क्रिकेट में जाना पहचाना नाम है। उनके अलावा गोवा के साथी खिलाड़ी स्वपनिल असनोदकर भी काफी नामी खिलाड़ी हैं। जकाती ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना नाम कमाया था। उन्होंने घरेलू सर्किट में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था, यही वजह थी कि उन्हें साल 2009 के आईपीएल सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल किया गया था। जहां उन्हें धोनी ते नेतृत्व में खेलने का मौका मिला था।
शादाब जकाती आईपीएल के अपने पहले सीज़न में कामयाब रहे और कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे। अगले ही साल चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहली बार आईपीएल ख़िताब जीता था, जहां जकाती ने 7.65 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट हासिल किए थे। धोनी की कप्तानी में जकाती ने काफ़ी तजुर्बा हासिल किया था। आज जकाती गोवा के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में उनका करियर अब कहीं नज़र नहीं आ रहा है।