#3 पवन नेगी
पवन नेगी पहली बार सुर्ख़ियों में तब आए थे जब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें पिंच हिटर के तौर पर इस्तेमाल किया था। नेगी एक हरफ़नमौला खिलाड़ी हैं वो अच्छी स्पिन गेंदबाज़ी कर सकते हैं और बल्ले से लंबे शॉट भी लगाने की ताक़त रखते हैं। धोनी की कप्तानी में नेगी कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जा रहे थे। आईपीएल में अपने प्रदर्शन की बदौलत नेगी का राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए थे। उन्हें 2016 की आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में खेलने का मौका मिला था।
आईपीएल 2016 की नीलामी में पवन नेगी को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर में ख़रीदा गया था। वो उस साल सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे। साल 2017 में आईपीएल उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट हासिल किए थे। फ़िलहाल वो 26 साल के हैं और सैय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। नेगी इस साल आरसीबी टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे, लेकिन आज वो इतने प्रभावशाली नहीं है जितना पहले हुआ करते थे।