#1 मोहित शर्मा
मोहित शर्मा रणजी ट्रॉफ़ी से चमके थे, उन्होंने एक रणजी सीज़न में 37 विकेट हासिल किए थे, जिसकी बदौलत उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। साल 2013 में उन्होंने धोनी की कप्तानी में खेलते हुए 15 मैच में 20 विकेट हासिल किए थे। इसके साथ ही उन्होंने पर्पल कैप भी हासिल किया था। मोहित नई गेंद से गेंदबाज़ी करने में माहिर हैं और पारी के अंतिम ओवर में भी अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं।
साल 2015 में उन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया में शामिल किय गया था। मोहित उन 3 पेस गेंदबाज़ों में शामिल थे, जिन्होंने भारतीय टीम के साथ सभी 8 मैच खेले हैं। मोहित फ़िलहाल हरियाणा की घरेलू टीम के सदस्य हैं। इस साल आईपीएल में वो चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे, लेकिन क्या वो अपनी पुरानी कामयाबी को दोहरा पाएंगे, ये कहना मुश्किल है।