भारतीय क्रिकेटर जिनके अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत शानदार रही
Advertisement
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट भी एक अलग तरह का भूत होता है। कुछ का कैरियर शानदार तरीके से शुरू होता है और ज्यादा आगे नहीं जाता है। कुछ के कैरियर की शुरूआत धीमी होती है और वो महान बन जाते है। बहुत कम क्रिकेटर ऐसे होते है, जिनकी शुरूआत भी शानदार होती है और अंत भी।
इसमें से ज्यादातर चीजें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा के कारण होती है, जो एक समुद की तरह है जिसमें कुछ पाने के लिए आपको अंदर गोता लगाना ही पड़ता है। कुछ सीखकर इसे अपना लेते है वहीं कुछ डूब जाते है। आज के जमाने में क्रिकेट धीरे-धीरे और ज्यादा पेशेवर होता जा रहा है, जहां हर खिलाड़ी के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है।
यहाँ हम बताएँगे ऐसे 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिनके अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत शानदार रही, चाहे वो टेस्ट हो या एकदिवसीय। गांगुली ने तीन टेस्ट में शानदार शुरूआत की और बाद में उन्हें महान बल्लेबाज और भारत का सबसे सफल कप्तान बनने से पहले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
1. अजित अगरकर
[caption id="attachment_15609" align="alignnone" width="594"] अजित अगरकर[/caption]
वो 23 मैचों में 50 एकदिवसीय विकेट लेने के साथ, सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है (सबसे तेज 182 दिनों के अंदर है), उनका रिकॉर्ड अजंता मेंडिस ने तोड़ा था। अगरकर 13 मैचों के बाद पहली बार ऐसा मैच देखा जहां उन्हें एक भी एकदिवसीय विकेट नहीं मिला था।
उन्होंने शुरूआत में 2 बार चार विकेट और 4 बार तीन विकेट लिए थे। इसी के साथ शायद उन्हें क्रिकेट आसान लगने लगा था। उनका एक्शन काफी शानदार था जिसने उनकी गति पैदा करने और लगातार विकेट लेने में मदद की, जिसके कारण वो भारत के सबसे सफल एकदिवसीय गेंदबाज बने।
अगरकर की प्रतिभा को वो न्याय नहीं मिला। जिस तरह से वो सबसे तेज एकदिवसीय अर्धशतक लगने वाले भारतीय है और उन्होंने 300 के करीब एकदिवसीय विकेट(288) लिए है, इसके बावजूद उन्हें भारत के दूसरे गेंदबाजों की तरह उतनी इज्जत नहीं मिली।