2. विनोद कांबली
[caption id="attachment_15608" align="alignnone" width="594"] विनोद कांबली[/caption] कांबली टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज है। उनसे पहले 1000 बनाने वाले 4 में से 3 बल्लेबाज हेर्बर्ट सुक्लिफ़्फ़, एवेरटोन वीक्स और डॉन ब्रेडमेन है। ब्रेडमेन ने 1000 रन 13 पारियों में बनाए वहीं कांबली ने 14 पारियों में। ऐसा प्रभाव कांबली का था। उन्होंने पहले 7 टेस्ट मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। अभी कांबली ने 1000 से 100 रन भी ज्यादा नहीं बनाए थे की उनका कैरियर एकदिवसीय में उनकी अनेकों वापसियों के साथ खत्म हो गया। उनकी सबसे ज्यादा विफलता अनुशासन हीनता से हुई। कांबली को अभी भी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी विफलता की मिशाल माना जाता है।
Edited by Staff Editor