3. मोहम्मद अज़हरुद्दीन
[caption id="attachment_15607" align="alignnone" width="594"] मोहम्मद अजहरुद्दीन[/caption] उनकी पहली 5 एकदिवसीय पारियाँ 47*, 47, 10, 93 और 45 रही। पर इससे भी ज्यादा आकर्षक था की, वो इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में 3 लगातार शतक जड़े थे। अजहर, ने अपने पदार्पण टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन बनाए, वहीं दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 105 रन बनाए और तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 122 रन बनाये उसके बाद दूसरी पारी में 54 रनों पर नाबाद रहे थे। उसके बाद उनका बुरा समय शुरू हुआ, पर अजहर हमेशा लगातार शतक लगने की भूख में दिखे। एक महान एकदिवसीय क्रिकेटर अजहर की औसत उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं है।
Edited by Staff Editor