4. वीरेंद्र सहवाग
[caption id="attachment_15606" align="alignnone" width="594"] वीरेंद्र सहवाग[/caption] सहवाग की तकनीक को देखते हुये, किसी ने नहीं सोचा था की सहवाग टेस्ट क्रिकेट में नाम कमा पाएंगे। इसके बावजूद वो एक समय में भारत के दूसरे सबसे शानदार टेस्ट के सलामी बल्लेबाज़ थे, और विश्व के सबसे आक्रामक बल्लेबाज भी और वो लगभग पहले बल्लेबाज बने थे जिन्होंने 3 तिहरे शतक लगाए थे। सबसे बड़ी बात यह रही की उनके टेस्ट कैरियर की शुरूआत राहुल द्रविड़ से भी अच्छी रही थी। सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 105 रनों की पारी खेली और अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 2 और शतक लगाए, जिसके साथ अपने चौथे, पांचवें और छठे टेस्ट में 3 अर्धशतक भी लगाए। द्रविड़ ने अपने 20 टेस्ट मैचों में मात्र 1 शतक लगाए थे और गांगुली भी अपने पहले 2 टेस्ट शतकों के बाद शांत हो गए थे। सहवाग के एकदिवसीय कैरियर की शुरूआत भी एक बल्लेबाज और अतिरिक्त ऑफ-स्पिनर के तौर पर शानदार रही थी। सहवाग ने अपने खेलने के शानदार अंदाज से सबसे प्रभावित किया था, सहवाग का कैरियर लगभग 50 टेस्ट तक काफी अच्छा रहा इसके बाद उसमे उतार-चढ़ाव आते गए।