5. रविचंद्रन अश्विन
[caption id="attachment_15605" align="alignnone" width="594"] रविचंद्रन अश्विन[/caption] अश्विन 9 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लेकर, भारत के सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज है। वो 18 मैचों में 100 विकेट लेकर ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय और विश्व के 5वें गेंदबाज है। जो डेल स्टेन, एंडी रॉबर्ट्स और वकार युनूस से कही आगे है। वो सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी है, जो उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में किया था। विदेश में अश्विन का बुरा दौर आया था, पर वापिस आने के साथ ही उन्होंने फिर से अपनी गेंदबाजी का प्रभाव छोड़ना शुरू कर दिया है। अश्विन ने अपने तीसरे टेस्ट में शतक भी लगाया था, और पहले 3 टेस्ट मैचों में 22 विकेट लिए थे। अपने पहले 30 मैचों में सिर्फ 3 मैच ऐसे थे जहां उन्हें विकेट नहीं मिला। उन्होंने 17 मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए है। वो एकदिवसीय में भी उतने ही सफल साबित हुये है, वो अपने पहले 10 एकदिवसीय मैचों में हर मैच में विकेट लेने में कामयाब हुये थे। लेखक- कृष श्रीपदा, अनुवादक- आदित्य मामोड़िया