5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड सीरिज में खुद को साबित करना है

494070484
मनीष पाण्डेय

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाकर भारत को 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कराने में अहम योगदान देने के बाद मनीष पाण्डेय का बदल गया। बहुत लोगों ने उन्हें भारत का अगला फिनिशर बता दिया था। धोनी के साथ चौथे क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए पाण्डेय ने विजयी शतकीय पारी खेली थी। लेकिन उन्होंने पूरे साल में 11 वनडे मैचों में 190 रन बनाये और 4 टी-20 में 48 रन बनाये हैं। साल 2016 का शानदार आगाज करने वाले मनीष पाण्डेय पूरे साल बहुत अच्छा नहीं खेल पाए। लेकिन युवराज सिंह के साथ उनकी टीम में वापसी हुई है। ऐसे कर्नाटक के इस बल्लेबाज़ को मध्यक्रम में चुनौती मिलती नजर आ रही है। इसके अलावा रैना भी टीम में हैं। जो आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में अपना दावा पेश करना चाहते हैं।