करुण नायर के रुप में भारत को कर्नाटक से एक और बेहतरीन खिलाड़ी मिला है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। नायर के भी वर्ल्ड क्लास खेल में द्रविड़ और कुंबले का योगदान है। 2016 का आईपीएल नायर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेला। भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ डेयरडेविल्स टीम के मेंटोर थे। जिसकी वजह से उन्हें काफी फायदा हुआ। वहीं आईपीएल में ही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए भी नायर को द्रविड़ से काफी कुछ सीखने को मिला, इसके अलावा इंडिया A टीम में भी उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज से काफी कुछ सीखा। नायर ने अपना वनडे डेब्यू न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और टेस्ट डेब्यू हाल ही में संपन्न हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से किया। जूनियर टीम में जहां नायर के पास द्रविड़ जैसे कोच थे तो वहीं नेशनल टीम में भी उनको अनिल कुंबले की शानदार कोचिंग मिली। 2 मैचों में फ्लॉप होने के बावजूद कोच कुंबले ने नायर पर पूरा भरोसा दिखाया, यही वजह रही कि इंग्लैंड के खिलाफ नायर 300 रन बनाने में कामयाब रहे। कोच कुंबले, नायर को पूरा मौका देना चाहते हैं ताकि वो अपनी एक अलग पहचान बना सकें। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने के बाद इस युवा बल्लेबाज का आत्मविश्वास भी चरम पर होगा।