जाधव ने 29 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। एक रणजी सीजन में 1223 रन और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं को उन्हें भारतीय टीम में शामिल करना ही पड़ा। द्रविड़ की कोचिंग में जाधव ने इंडिया A टीम की तरफ से कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। जाधव अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को देते हैं। वहीं नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जाधव ने अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से भारत को नाजुक मौकों पर विकेट दिलाया। जाधव के शानदार गेंदबाजी के पीछे नेशनल टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का हाथ था। जिन्होंने जाधव के गेंदबाजी पर पूरा भरोसा जताया और उनको प्रेरणा दी कि वो अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसी वजह से जाधव के अंदर काफी आत्मविश्वास आया। शानदार बैटिंग, अच्छी विकेटकीपिंग और असरदार गेंदबाजी की वजह से जाधव एक कंपलीट पैकेज हैं, जो जरुरत पड़ने पर टीम के किसी भी काम आ सकते हैं। ऐसे में आगे के मैचों के लिए चयनकर्ता उनके नाम पर विचार जरुर करेंगे।