युवा स्पिनर जयंत यादव उस वक्त सुर्खियों में आए जब हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार शतक लगाया। उनके इस शतक ने नया रिकॉर्ड बना दिया। 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने। अपनी शतकीय पारी के दौरान जयंत यादव ने काफी अच्छे स्ट्रोक खेले, और अच्छा टेंपरामेंट दिखाया। जयंत की बैटिंग को देखकर लग ही नहीं रहा था कि कोई 9 नंबर का बल्लेबाज इस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ उनकी स्पिन गेंदबाजी का कोई जवाब ही नहीं है । गेंद पर नियंत्रण और विविधिता भरी गेंदबाजी उन्हें उपमहाद्वीप की पिचों पर खतरनाक स्पिनर बनाती हैं। ऐसे में भारतीय टीम के लिए वो एक बेहतरीन स्पिनर साबित हो सकते हैं। जयंत की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के पीछे भी कोच कुंबले का हाथ रहा है। कुंबले ने एक अनुभवी स्पिनर की बजाय युवा जयंत को तरजीह दी और उन्हें टीम में शामिल किया। इससे जयंत यादव का आत्मिवश्वास काफी बढ़ गया। इसके अलावा आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए जयंत यादव को टीम के मेंटोर राहुल द्रविड़ का पूरा साथ मिला। वहीं इंडिया A टीम में भी द्रविड़ की कोचिंग से जयंत को काफी कुछ सीखने का मौका मिला। जंयत ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र भी किया है कि द्रविड़ की कोचिंग से उन्होंने बहुत सीखा। जयंत यादव का टेस्ट डेब्यू काफी शानदार रहा है। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो निश्चित ही एक दिन उनकी गिनती दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में की जाएगी।