#2 संजू सैमसन
फिटनेस की वजह से शमी को टीम से बाहर किये जाने के चंद घंटो बाद केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत ए के इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया क्योंकि वह यो-यो फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे। 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ यो-यो में 16.1 के निर्धारित अंक से काफी नीचे रह गए जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। इससे पहले आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सैमसन ने बढ़िया प्रदर्शन किया था। उन्होंने 15 मैचों में कुल 441 रन बनाये थे, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 91 रनों की शानदार पारी भी शामिल है। ऐसे में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने से वह निश्चित रूप से निराश होंगे।
Edited by Staff Editor