5 भारतीय खिलाड़ी जिनका अंडर-19 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ सफल बदलाव

#4 शिखर धवन

2004 में शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा के साथ भारत की अंडर-19 टीम की रीढ़ थे, जिसका नेतृत्व अंबाती रायुडू ने किया था। धवन ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत को ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें 7 मैचों में 84.16 की औसत से 505 रनों के साथ स्कोरिंग चार्ट में आगे रहे थे, जिसमें ग्रुप स्टेज में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155* का स्कोर था। उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड भी मिला था। हालांकि उथप्पा को भारतीय टीम में जल्द ही जगह मिल गयी थी, वही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर डालने से पहले धवन को लंबी दौड़ लगानी पड़ी थी। 2010 में अपना एकदिवसीय करियर शुरू करने के बाद, धवन को 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने का अवसर मिला और इस बीच तीन साल तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह नही दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन की पारी के बाद से वह रुके नहीं और आज सभी स्वरूपों में भारत की टीम के स्थायी सदस्य बन गये हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी शैली के लिए प्रसिद्ध, यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी रहा था। उनका फॉर्म थोड़ा अनिरंतर रहा है, लेकिन जब वह पूरे फॉर्म में होते हैं, तो इस गब्बर के आगे गेंदबाजों को टिकना मुमकिन नही होता है।

Edited by Staff Editor