#2 रविंद्र जडेजा
2008 में विश्वकप जीतने वाली अंडर-19 टीम के एक सदस्य रविंद्र जडेजा दो अंडर -19 टीमों का हिस्सा बनने वाले चुनिन्दा खिलाड़ियों में से एक हैं। 2008 में उन्होंने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी,जहाँ उन्होंने 3.14 की इकॉनमी से 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे और भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। उनके प्रदर्शन के चलते 2008 में उद्घाटन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने उनके साथ अनुबंध किया था। एक साल से भी कम समय में वह भारत की टीम में सीमित ओवरों के प्रारूपों में चुन लिये गये और निचले क्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बाएं हाथ की स्पिन बॉलिंग से टीम के एक नियमित सदस्य बन गये। उनके करियर की शुरुआत में उन्हें पहले एक सीमित ओवरो का विशेषज्ञ माना गया था, मगर जडेजा ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर सबकी सोच बदल दी। टेस्ट और वनडे दोनों में गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के स्थायी सदस्य हैं।