#2 दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक ने आईपीएल सीजन 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दम पर दिनेश कार्तिक का चयन इंग्लैंड दौरे के लिए भी हुआ था। दिनेश कार्तिक को काफी समय बाद टीम में खेलने का मौका मिला है। दिनेश कार्तिक विकेटकीपिंग भी करते हैं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के टीम में मौजूद होने के कारण उन्हें कीपिंग करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं अभी भारतीय क्रिकेट टीम में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। उस वक्त दिनेश कार्तिक सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में थे और महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में विकेटकीपिंग की कमान थी। तब दिनेश कार्तिक फिट थे लेकिन टीम में फिर उनकी अंदर-बाहर की स्थित बन गई। हालांकि अब वक्त काफी बदल चुका है। भारत के पास विकेटकीपिंग के लिए कई विकल्प भी मौजूद है और देखा जा रहा है कि चयनकर्ता युवाओं को ज्यादा मौके भी दे रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना नहीं जताई जा सकती है अगले इंग्लैंड दौरे में दिनेश कार्तिक टीम में शामिल रहें।