#1 गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट आई है। पिछले साल तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे लेकिन इस सीजन में वह अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में लौट आएं हैं लेकिन बाएं हाथ का यह धमाकेदार बल्लेबाज़ अभी तक ख़राब फॉर्म से जूझ रहा है।
दिल्ली डेयरडेविल्स वर्तमान में अंक तालिका में सबसे नीचे हैं और गंभीर का अभी तक का ख़राब प्रदर्शन इसके लिए मुख्य कारण है। 6 मैचों में से केवल एक में गंभीर ने अर्धशतक लगाया है। गंभीर ने कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया और श्रेयस अय्यर को इसकी ज़िम्मेदारी दी। यहां तक कि एक मैच में तो उन्होंने खुद ही टीम से बाहर रहने का फ़ैसला किया। गंभीर के अब तक के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि यह सीजन उनके लिए आख़िरी होगा।
लेखक: एस एस कुमार अनुवादक: आशीष कुमार