वर्तमान में मयंक अग्रवाल जिस फॉर्म में है, उसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि उनको रन स्कोर करने से कोई भी रोक सकेगा। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से उन्होंने अच्छे-अच्छे गेंदबाज की नाक में दम करके रख दिया है। मयंक अभी तक रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म अपनाए हुए हैं, उन्होंने 133 के औसत से 1064 रन बनाए हैं। मयंक की शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कर्नाटक के लिए पिछली 7 पारियों में 5 धमाकेदार शतकीय पारियों को अंजाम दिया है, जिसमें महाराष्ट्र के खिलाफ एक तिहरा शतक भी शामिल है। हाल के वक्त में रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मयंक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अपनी फॉर्म के बूते उन्हें उम्मीद थी कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में जगह दी जाएगी लेकिन फिलहाल के लिए ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। हालांकि जिस तरह की फॉर्म मयंक अख्तियार किए हुए हैं उसे देखते हुए तो ऐसा ही लगता है कि जल्द ही मयंक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।