#2 रॉबिन सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज फील्डरों में शुमार रहे पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रॉबिन सिंह लंबे वक्त तक टीम के साथ रहे। रॉबिन सिंह फील्डिंग के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी उपयोगी प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते थे।
रॉबिन सिंह को टेस्ट करियर में केवल एक मैच खेलने का मौका मिल सका। जब वो 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने उतरे थे। इस मैच में उन्होंने 27 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।
#3 विनय कुमार
कर्नाटक के विनय कुमार को घरेलू क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। विनय ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में खेलने का मौका हासिल किया था।
विनय कुमार का घरेलू क्रिकेट करियर तो बड़ा ही शानदार रहा है लेकिन वहीं उन्हें भारतीय टीम के लिए मिले मौकों पर कुछ ज्यादा दम नहीं दिखा सके।
विनय कुमार ने भारत के लिए 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट मैच में विनय ने एक विकेट लिया था । इसके बाद दोबारा उन्हें टेस्ट में खलेने का मौका नही मिला।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।