#4 योगराज सिंह
विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह के बारे में तो कौन नहीं जानता। लेकिन क्या आपको पता है कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी भारतीय नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं?
योगराज सिंह ने एक तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी थी। योगराज सिंह भारत के लिए 6 वनडे मैच खेल चुके हैं तो वहीं उन्हें भारत के लिए 1 टेस्ट मैच खेलने का भी मौका मिला था। योगराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला जिसमें उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था।
#5 कर्ण शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो टीम में तो आए लेकिन कुछ ही समय में गायब से हो गए। ऐसे खिलाड़ियों की बात करें तो स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा का नाम लिया जा सकता है। रेलवे के लिए खेलने वाले स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा भी ऐसे ही खिलाड़ियों में शुमार हैं।
कर्ण शर्मा ने भारत केलिए अपना टेस्ट डेब्यू 2014 में किया था, जिसमे उन्होंने 4 विकेट हासिल किये थे। हालांकि इसके बाद उन्हें दोबारा टेस्ट में खलने का मौका नहीं मिला।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।