#3 ईश्वर पांडेय
ईश्वर पांडेय को घरेलू क्रिकेट के सबसे होनहार तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। पांडेय के पास उछाल प्राप्त करने और गेंद को स्विंग करने की काबिलियत है। 2012/13 रणजी ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 8 मैचों में 48 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इसी के परिणामस्वरूप पांडेय को 2014 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे और टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन इन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया।
#2 बेसिल थंपी
बेसिल थंपी को 2017 में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से सभी ने सराहा था। थंपी के पास गति और यॉर्कर डालने की कला उन्हें एक खास गेंदबाज बनती है। इसी वजह से 2017 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन सुंदर, सिराज और उनादकट को उस सीरीज में मौका मिला और थंपी बेंच पर ही बैठे रहे।
#1 दीपक हूडा
दीपक हूडा इस लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों में से सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी कहें जा सकते हैं। हूडा को दो बार भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया लेकिन दोनों ही बार उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और निदहास ट्रॉफी दोनों ही बार टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में नहीं खिलाया गया। हूडा मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और इसी वजह से उन्हें चुना गया था।