स्टुअर्ट बिन्नी एक बढ़िया ऑलराउंडर हैं जो किसी भी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्हें कुछ मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन, वह अपनी उपयोगिता साबित करने में नाकाम रहे। हालांकि, उनका खेल टी 20 प्रारूप के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। वह मध्य क्रम में एक शक्तिशाली हिटर हैं और अपनी मध्यम तेज गेंदबाजी के साथ वह महत्वपूर्ण विकेट भी निकाल सकते हैं। वह वर्तमान में केपीएल में बेलागावी पैंथर्स के कप्तान हैं और इसके अलावा आईपीएल में भी खेल चुके हैं। ऐसे में वह दूसरे देशों में होने वाली टी-20 लीग का हिस्सा बनकर अपना करियर बना सकते हैं।
Edited by Staff Editor