इसमें कोई संदेह नहीं कि भारतीय टीम यह चाहेगी कि धमाकेदार बल्लेबाज़ युवराज सिंह टीम में वापसी करें लेकिन 36 वर्षीय खिलाड़ी के लिए गिरती फिटनेस और फार्म को देखते हुए उनका टीम में वापसी कर पाना बहुत मुश्किल लगता है। इस साल आईपीएल सीज़न में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं 2017 के वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और ऐसा लगता है जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका चमकदार करियर खत्म हो गया है। लेकिन फिर भी वह दुनिया भर में खेले जाने वाली टी-20 लीग में खेलने के लिए उपयुक्त हैं।
Edited by Staff Editor