# इरफान पठान
सूचि में सबसे अगला नाम नामचीन ऑल राउंडर इरफान पठान का आता हैं। 34 वर्षीय इरफान पठान भी भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम से पूरे सात सालों से बाहर चल रहे हैं। इरफान पठान ने देश के लिए अपना सबसे आखिरी वनडे मैच साल 2012 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। ताज्जुब की बात तो यह हैं, कि इस मुकाबले में इरफान पठान को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया था और इसके बावजूद भी उनको इस सीरीज के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
इस मैच में इरफान पठान ने 61 रन देकर पांच विकेट और 28 गेंदों में नाबाद 29 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान एक लम्बे अरसे से टीम इंडिया में अपनी वापसी की आस लगाये बैठे हैं। इरफान अभी तक खेले अपने 120 एकदिवसीय मैचों में 1,544 रन और 173 विकेट ले चुके हैं।