# इशांत शर्मा
सूचि में तीसरे स्थान पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम आता हैं। इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के एक सबसे प्रमुख और अहम सदस्य माने जाते हैं, लेकिन जब बात एकदिवसीय क्रिकेट की आती हैं तो इनके नाम पर चयनकर्ताओं को काफी विचार करने पर मजबूर होना पड़ता हैं।
साल 2007 से अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के आज तक कुल 80 मुकाबलें खेले हैं। इस दौरान वह टीम के लिए 115 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। इशांत शर्मा ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच साल 2016 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेला था।
तीन सालों से इशांत शर्मा भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी करने वाले 30 वर्षीय इशांत शर्मा पूरे छह सालों से ट्वेंटी-20 टीम से भी बाहर ही चल रहे हैं।