# अमित मिश्रा
सूचि में सबसे आखिरी नाम अमित मिश्रा का आता हैं। पेशे से राईट आर्म लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी एक लम्बे समय से भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है। अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर का सबसे पहला एकदिवसीय मैच साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला था और अपना अंतिम वनडे मुकाबला उन्होंने साल 2016 अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। करीब करीब ढाई सालों से अमित मिश्रा भी वनडे टीम में अपनी वापसी का सपना देख रहे हैं।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि अपने अंतिम एकदिवसीय मुकाबलें में 36 वर्षीय अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध मात्र छह ओवर में काबिले तारीफ गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे। यह उनके शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा था, कि टीम इंडिया यह मुकाबला 190 रनों के विशाल अंतर से जीतने में सफल हुई थी और अमित मिश्रा को उनके यादगार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का ख़िताब भी दिया गया था।