5 खिलाड़ी जो धोनी की कप्तानी में विश्वकप में चयन को लेकर काफी भाग्यशाली रहे

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में साल 2007 की विश्व कप हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप में आश्चर्यजनक निर्णय लिया और टीम इंडिया की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी। धोनी उस समय कप्तानी के लिए काफी युवा थे। हालांकि धोनी ने कप्तानी संभालते ही अपना कमाल दिखा दिया और भारत को 2007 में पहले ही टी20 विश्व कप के खिताब का विजेता बना दिया। इसके बाद तो धोनी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की कप्तानी की। वहीं धोनी ने 6 टी20 विश्व कप (2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016) और दो आईसीसी विश्व कप (2011, 2015) में भारतीय टीम की कप्तानी की है। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चयन में भी धोनी की भूमिका अहम रही है। कई बार धोनी ने कुछ संदेहात्मक चयन भी किए हैं। आइए यहां जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो धोनी की कप्तानी में विश्व कप की टीम में चुने जाने में भाग्यशाली रहे... #5 पियूष चावला धोनी की कप्तानी में पियूष चावला को दो बार विश्व कप खेलने का मौका मिला। पहला टी20 विश्व कप 2007 में और दूसरा विश्व कप 2011 में। चावला भारतीय क्रिकेट टीम में कभी भी नियमित खिलाड़ी नहीं बन पाए। चावला हमेशा से ही टीम इंडिया में अंदर-बाहर की स्थिति से गुजरते रहे हैं। ऐसे में विश्व कप में चयन उनके लिए काफी भाग्यशाली फैसला रहा। #4 जोगिंदर शर्मा साल 2004 में डेब्यू करने वाले जोगिंदर शर्मा भारतीय टीम में कभी भी नियमित नहीं रहे। वहीं साल 2007 में जोगिंदर को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह देना अपने आप में काफी संदेहात्मक फैसला था। पूरे टूर्नामेंट में जोगिंदर टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन फिर भी धोनी ने उनका साथ नहीं छोड़ा। यहां तक कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में भी धोनी ने जोगिंदर पर भरोसा किया और गेंद उनको थमा दी। पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन जोगिंदर ने ऐसा होने नहीं दिया और रन रोकते हुए टीम को जीत दिला दी। #3 पवन नेगी स्पिन गेंदबाज पवन नेगी को टी20 विश्व कप 2016 में टीम में शामिल किया गया। हालांकि टीम में अश्विन, जडेजा और हरभजन के रूप में पहले से तीन स्पिनर थे और नेगी को इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। नेगी ने अभी तक अपने करियर में सिर्फ एक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला है। #2 स्टूअर्ट बिन्नी साल 2015 के विश्व कप में इरफान पठान को ड्रॉप करने के बाद ऑलराउंडर स्टूअर्ट बिन्नी को टीम शामिल किया गया। युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और वीरेंद्र सहवाग जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस विश्व कप में जगह नहीं मिल पाई थी, ऐसे में स्टूअर्ट बिन्नी काफी भाग्यशाली रहे। #1 मोहित शर्मा मोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग से सुर्खियां बटोरी थी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2013 में खेलते हुए मोहित शर्मा ने 23 विकेट हासिल कर अपने नाम का तहलका मचा दिया था। जिसके बाद उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2014 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया। हालांकि साल 2015 के विश्व कप की शुरुआती टीम में उनका नाम नहीं था लेकिन इशांत शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद मोहित शर्मा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। ऐसे में धोनी की कप्तानी में मोहित शर्मा भी विश्व कप के लिहाज से काफी भाग्यशाली रहे। लेखक: सुजीत मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor