#3 पीयूष चावला
2006 अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट पीयूष चावल ने लिए थे। चावला को उनके करियर के शुरूआती दिनों में भविष्य का सितारा माना जाता और उन्हें अनिल कुंबले के संन्यास के बाद उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि चावला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने शुरूआती दिनों में सफल रहे लेकिन उनकी सफलता ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रही और टीम से उन्हें अपनी जगह खोनी पड़ी। मौजूदा समय में चावला किसी भी प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
#2 रविंद्र जडेजा
अपने करियर में दो अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले रविंद्र जडेजा 2008 के अलावा 2006 अंडर-19 विश्व कप का भी हिस्सा थे। हालांकि जडेजा को अपने पहले अंडर-19 विश्व कप में उतनी सफलता नहीं हासिल हुयी थी। जडेजा ने 4 मैचों में बल्ले के साथ 34 रन तथा चार विकेट हासिल किये थे। उस समय रोहित शर्मा भी उसी टीम का हिस्सा थे और आज भी ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में साथ खेलते हैं।
#1 चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के नंबर 3 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी 2006 अंडर-19 विश्व में रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम का हिस्सा थे। पुजारा उस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इन्होंने 6 मैचों में 116.33 की लाजवाब औसत से 349 रन बनाये थे। भारत को फाइनल तक पहुंचाने में पुजारा की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान था।