आईपीएल 2020: नीलामी में खरीदे गए 5 भारतीय खिलाड़ी जो अंडर-19 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे 

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

#3 रवि बिश्नोई (किंग्स XI पंजाब)

 रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

होनहार लेग स्पिनर, रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने सात यूथ वनडे मैचों में 4.5 की इकॉनमी दर से 12 विकेट लिए हैं। वह गेंद को अधिक टर्न कराने और अपनी गुगली के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए। छह लिस्ट ए क्रिकेट मैचों के बाद उन्होंने 5.63 की इकॉनमी दर से आठ विकेट अपने नाम किए। अंडर-19 विश्व कप के दौरान उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

#2 प्रियम गर्ग (सनराइज़र्स हैदराबाद)

प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग

विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर रहे शानदार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नवंबर 2018 में गोवा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक जड़ा था।

गर्ग ने अपने पहले प्रथम श्रेणी सीजन में 800 से अधिक रन बनाये थे। दिसंबर 2018 में उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 206 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक भी जमाया था। 12 प्रथम श्रेणी मैचों के बाद उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 67 का है । इसके अलावा गर्ग 19 लिस्ट ए मैचों में दो शतक भी जड़ चुके हैं। उनकी प्रतिभा को सभी ने सराहा है और सभी को उम्मीद होगी कि वो अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करें।