#3 यो महेश
तमिलनाडू के पूर्व तेज गेंदबाज ऑलराउंडर यो महेश भारत के लिए तो कभी नहीं खेल सके, लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल में खेलने में कामयाबी हासिल की है। यो महेश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में खेल चुके हैं। यो महेश को अबू धाबी टी10 लीग में नॉर्थर्न वॉरियर्स ने ही अपनी टीम में शामिल किया है। अभिमन्यु मिथुन की तरह इनका भी यह डेब्यू सीजन होगा।
#2 मुनाफ पटेल
2011 वनडे विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके मुनाफ पटेल एक बार फिर से टी10 लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। हाल ही में मुनाफ रोड सेफ्टी सीरीज में भी खेलते हुए नजर आये थे। मुनाफ को टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। मुनाफ संन्यास के बाद अलग-अलग लीग में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आये हैं और टी10 लीग में उन्हें फिर से देखना शानदार होगा।
#1 युसूफ पठान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युसुफ पठान ने अपना जलवा फटाफट क्रिकेट में खूब दिखाया है। युसुफ पठान भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट का हिस्सा रह चुके हैं, तो वहीं उन्होंने सालों तक आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से हर खास छाप छोड़ी। युसुफ पठान रोड सेफ्टी सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी करते नजर आए थे और अब अबू धाबी टी10 लीग से खेलेंगे। युसुफ पठान के साथ चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने करार किया है। ऐसे में वो इस साल पहली बार अबू धाबी टी10 लीग डेब्यू करेंगे।