5 भारतीय खिलाड़ी जो इस साल अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे

इस साल अपना पहला T-20 विश्व कप खेलने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी
इस साल अपना पहला T-20 विश्व कप खेलने वाले पांच भारतीय खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में अब सभी टीमें वार्म-अप मैचों में लगी हुई हैं, ताकि वर्ल्ड कप के लिए चुने गए उनके खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मैच प्रैक्टिस मिल सके। भारतीय टीम की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई T20I सीरीज वर्ल्ड कप से पहले उनकी आखिरी सीरीज थी।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर वार्म-अप मुकाबले खेल रही है। वर्ल्ड कप के लिए चुने गए स्क्वाड में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका ये पहले टी20 वर्ल्ड कप होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।।

ये 5 भारतीय खिलाड़ी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में आएंगे नजर

#1 युजवेंद्र चहल

 युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में शामिल
युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में शामिल

भारतीय टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक युजवेंद्र चहल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। T20I फॉर्मेट में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले चहल इस साल छोटे प्रारूप का अपना पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे। 2016 में टी20 डेब्यू करने वाले चहल पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं किए गए थे। हालाँकि, इस बार उनके पास बड़े स्तर पर अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा।

#2 अक्षर पटेल

इस लिस्ट में अक्षर पटेल सबसे पुराना नाम
इस लिस्ट में अक्षर पटेल सबसे पुराना नाम

आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने अब तक किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। इसी वजह से इस साल होने वाला T20 वर्ल्ड कप उनके करियर का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा। रविंद्र जडेजा जैसे शानदार ऑलराउंडर की मौजूदगी के कारण अक्षर पटेल को हमेशा बैकअप ऑप्शन की तरह इस्तेमाल किया गया। यही कारण है कि इस साल जब रविंद्र जडेजा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुए, तो उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है।

अक्षर पटेल इस साल गजब की फॉर्म में रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को जडेजा की कमी नहीं खेलने देंगे।

#3 हर्षल पटेल

हर्षल पटेल का भी यह पहला वर्ल्ड कप है
हर्षल पटेल का भी यह पहला वर्ल्ड कप है

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण 2021 में भारतीय टीम में शामिल किया गया था और अब वह टी20 टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं। पिछले कुछ समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हर्षल पटेल को वापसी करते ही T20 वर्ल्ड कप की टीम में चुन लिया गया था। हालांकि चोट से वापसी करने के बाद हर्षल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन उनकी काबिलियत पर टीम मैनेजमेंट ने पूरा भरोसा दिखाया है।

#4 अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू इसी साल किया है
अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू इसी साल किया है

कुछ महीनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले अर्शदीप सिंह ने काफी कम समय में ही भारतीय टीम में अपनी अहम जगह बना ली है। अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते उन्हें T20 वर्ल्ड कप की टीम में बतौर प्रमुख तेज गेंदबाज शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह ने अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 19 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में उन पर काफी बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।

#5 दीपक हूडा

दीपक हूडा को भी मौका मिला है
दीपक हूडा को भी मौका मिला है

अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की तीसरी पारी में ही शतक ठोक कर दीपक हूडा ने अपने आप को वर्ल्ड कप की रेस में शामिल कर लिया था। हालांकि पिछले कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में, हूडा को एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया। इसके बावजूद, वह वर्ल्ड कप के स्क्वाड में हैं और देखना होगा कि मौका मिलने पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar