#3 सौरव गांगुली (37)
सौरव गांगुली को एक सफल कप्तान के रूप में याद किया जाता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लड़ने और जीतने की कला सिखाई, जिसे आने वाले सालों में धोनी और विराट ने और आगे बढ़ाया। गांगुली भारत के लिए एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी थे। उन्होंने कुल 424 मैचों में 37 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। गांगुली के नाम वनडे में लगातार चार मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकार्ड भी है।
#2 विराट कोहली (64)
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है। वह अपने करियर मे कई ऐसे कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, जो उन्हें महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करता है। विराट ने अभी तक 506 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 64 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। वह 10 बार टेस्ट, 39 बार वनडे और 15 बार टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (76)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस सूची में भी पहले पायदान पर है। सचिन सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 664 मैचों में 76 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया हैं। वह 14 बार टेस्ट और 62 बार वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। सचिन के नाम 34,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन और 100 शतक भी हैं।