टी-20 क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां तेज गति से रन बनाने की होड़ मची रहती है। यही कारण है जो टी-20 क्रिकेट को अन्य फॉर्मेट की तुलना में अधिक दिलचस्प बनाता है, लेकिन तेज गति से रन बनाने के प्रयास में कई बार खिलाड़ी बिना कोई रन बनाए शून्य पर अपना विकेट गंवा देते हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारें में जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
1. रोहित शर्मा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टॉप पर हैं। अपने 96 मैचों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 32.72 के औसत से 2422 रन बनाए हैं। बेशक रोहित हिटमैन के नाम सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक (4) और सबसे तेज शतक (35 गेंद) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में भी रोहित नंबर 1 हैं। 96 मैचों की 88 पारियों वे 6 बार शून्य पर आउट हुए हैं।
2. आशीष नेहरा
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 मैचों की महज 5 पारियों में बल्लेबाजी का मौका मिला । इन 5 पारियों में नेहरा 3 बार शून्य पर आउट हुए।
3. यूसुफ पठान
यूसुफ पठान अपने 5 साल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर ऑलराउंडर भारत के लिए 22 मुकाबलों में शिरकत कर चुके हैं, जहां उन्होंने 22 मैचों की 18 पारियों में 18.15 के औसत से 236 रन बनाए हैं। इन 18 पारियों में यूसुफ पठान 3 बार बिना कोई रन बनाए शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।