4. सुरेश रैना
भारत के बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। गौरतलब है कि रैना ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2018 में खेला था।
सुरेश रैना ने भारत के लिए 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 29.18 के औसत से 1605 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं और इस दौरान वो 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।
5. गौतम गंभीर
अपने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान गौतम गंभीर ने 36 पारियां खेली । इन 36 पारियों में उन्होंने 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए। गौतम गंभीर इन 37 मैचों के दौरान 2 बार बिना कोई रन बनाए शून्य पर आउट हुए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।