फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज 

वसीम जाफर 
वसीम जाफर 

रणजी ट्रॉफी भारत के घरेलू क्रिकेट की सबसे महत्वपूर्ण खेली जाने वाली प्रतियोगिता है। रणजी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर कई खिलाड़ी भारतीय टीम में खेलने का सपना देखते हैं। भारत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी शामिल हैं। जब कोई खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे भारतीय टीम में मौका मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने चुनी अपनी बेस्ट इलेवन, किसी भी भारतीय खिलाड़ी को नहीं किया शामिल

इस आर्टिकल में हम उन पांच भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। हालाँकि इस आर्टिकल में वर्तमान भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

आइए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर:

#1 सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में सबसे पहले 10000 रन बनाने और 30 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। गावस्कर के नाम किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास रन हैं। लिटिल मास्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 51.46 की औसत से 25834 रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में गावस्कर के 10122 रन हैं और जिसमे 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं।

गावस्कर टेस्ट इतिहास के पांच खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने चौथी पारी में दोहरा शतक बनाया है, और तीन मौकों पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ियों में से एकमात्र भारतीय हैं।

#2 सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर 
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। तेंदुलकर ने 310 मैचों में 57.84 की औसत से 25396 प्रथम श्रेणी रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 116 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन ने इन रनों में से अकेले टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 15921 रन बनाये हैं। सचिन का फर्स्ट क्लास में सर्वाधिक स्कोर 248 रन हैं, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में बनाया था। भारत ने एक पारी और 140 रन से यह मैच जीता था।

#3 राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर 10000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक, राहुल द्रविड़, एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 1990 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले राहुल द्रविड़ ने 22 साल के करियर के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 23794 रन, 68 शतक और 117 अर्धशतक बनाए।

#4 वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। लक्ष्मण के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19730 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 55 शतक और 98 अर्धशतक बनाये। लक्ष्मण का प्रथम श्रेणी क्रिकेट सर्वाधिक स्कोर 333 रन हैं। हैदराबाद के खिलाड़ी ने 134 टेस्ट में 8700 से अधिक रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं, जो उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बनाये हैं।

#5 वसीम जाफर

वसीम जाफर
वसीम जाफर

वसीम जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 50.67 की औसत से 19410 प्रथम श्रेणी रन बनाए, जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications