#3 राहुल द्रविड़
बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर 10000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से एक, राहुल द्रविड़, एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 1990 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने वाले राहुल द्रविड़ ने 22 साल के करियर के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 23794 रन, 68 शतक और 117 अर्धशतक बनाए।
#4 वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। लक्ष्मण के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19730 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 55 शतक और 98 अर्धशतक बनाये। लक्ष्मण का प्रथम श्रेणी क्रिकेट सर्वाधिक स्कोर 333 रन हैं। हैदराबाद के खिलाड़ी ने 134 टेस्ट में 8700 से अधिक रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं, जो उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बनाये हैं।
#5 वसीम जाफर
वसीम जाफर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 50.67 की औसत से 19410 प्रथम श्रेणी रन बनाए, जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं।