#3. कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर
झारखंड के जमशेदपुर में स्थित इस स्टेडियम का नाम टाटा स्टील के पूर्व महाप्रबंधक जॉन लॉरेंस कीनन के नाम पर रखा गया है। 19,000 लोगों की क्षमता वाली इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1939 में किया गया था।
1983 में यहाँ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। यहाँ पर कुल मिलाकर 9 अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित किए गए है, जिसमें से टीम इंडिया ने 8 मैचों में जगह बनाई है। हालांकि, भारतीय टीम सिर्फ एक मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है।
इस स्टेडियम में आखिरी मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 2006 में खेला गया था। पिछले 12 वर्षों में इस स्टेडियम ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं की है। यह स्टेडियम उग्र भीड़ के कारण बहुत चर्चा में रहा था। इस स्टेडियम में मैच न होने का एक बड़ा कारण रांची में बना जेएससीए क्रिकेट मैदान भी है।