#4. नहर सिंह स्टेडियम, फरीदाबाद
फरीदाबाद में स्थित नाहर सिंह स्टेडियम या मयूर स्टेडियम, भारत में बहुत कम चर्चित स्टेडियम में से एक है। 25000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण 1981 में किया गया था।
इस स्टेडियम में कुल 8 अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो चुके है, जिसमे भारत ने 7 मैचों में जगह बनाई है। यहाँ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 1988 में खेला गया था जिसमें भारत को हार मिली थी। भारत के महानतम खिलाड़ीयों में से एक कपिल देव ने अपने करियर का आखिरी एकदिवसीय मैच इसी मैदान पर खेला था।
इस मैदान में आखिरी मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 2006 में खेला गया था। पिछले 12 वर्षों में इस स्टेडियम ने किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं की है। जब हम क्रिकेट को हर कसबे तक पहुँचाने की बात करते हैं, तब ऐसे मैदानों की कद्र की जानी चाहिए और इन्हे अधिक से अधिक मैचों की मेज़बानी सौपनी चाहिए।