आईपीएल से पहले आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में अच्छे-खासे रन बनाए। 2008 में पहले आईपीएल सीजन में वो राजस्थान रॉयल्स की विनिंग टीम का हिस्सा थे। पहले आईपीएल सीजन में पठान ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द् मैच चुने गए थे। उस सीजन में यूसुफ पठान ने 31.07 की औसत और 179.01 की शानदार स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। आईपीएल में उनके धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2008 में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली। हालांकि उसके बाद लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद आईपीएल में युसुफ पठान का शानदार खेल जारी रहा। इस साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में दिखेंगें।