Ad
स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 2013 के रणजी सीजन में गुजरात की तरफ से शानदार गेंदबाजी की। इसी वजह से 2014 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। पहले आईपीएल सीजन में अक्षर पटेल काफी सफल रहे और उन्होंने 17 विकेट चटकाए। इसकी वजह से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची। अगले सीजन में भी उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 13 विकेट चटकाने के साथ ही 206 रन भी बनाए। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच से उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया। 2015 के वर्ल्ड कप में वो भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। अभी तक वो भारत की तरफ से 34 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं। लेखक-राजदीप पुरी अनुवादक-सावन गुप्ता
Edited by Staff Editor