2016-17 की रणजी ट्रॉफी में इस समय चौथे दौर के मुकाबले चल रहे हैं। इस सीजन में अब तक कई ऐसे शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखे गए हैं जिसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी शामिल हैं, और ये कमाल करने वाले ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं, जो इस वक्त भारतीय टीम में जगह पाने के लिए बिल्कुल सही हैं। हालांकि, इसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है, जो युवा खिलाड़ियों को हर मुकाबले में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ये खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन मौजूदा समय में ये कहीं भी भारतीय टीम में अपनी जगह बनाते हुए नहीं दिख रहे हैं। इसके पीछे वजह है इनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह विफल होना। एक नजर उन खिलाड़ियों पर जिन्हें भारतीय टीम ने नकार दिया लेकिन उन्होंने इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया:
पंकज सिंह राजस्थान के तेज गेंदबाज ने 2010 में अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में जिब्बावे के खिलाफ डेब्यू किया था। उस सीरीज में असफल होने के बाद, वो भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। हालांकि, 2014 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी ने काफी निराश किया और 2 टेस्ट मैच में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सके। उसके बाद से, 31 वर्षीय ये खिलाड़ी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में नाकाम रहा। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं। पंकज सिंह इस वक्त चल रही रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी कर हाईएस्ट विकेट टेकर हैं, उन्होंने अब तक इस सीजन में 6 पारियों में कुल 22 विकेट लिए हैं जिसमें उनकी औसत 16 रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इस वर्ष असम के खिलाफ देखने को मिला, जहां उन्होंने एक पारी में 65 रन देकर 9 विकेट झटके और राजस्थान को जीत दिलाई।
1 / 5
NEXT