एक वर्ष पहले तक, मोहित शर्मा सीमित ओवर के खेल में टीम इंडिया के नियमित गेंदबाज थे और कप्तान एमएस धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी थे। 2013 में जिब्बावे के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने के बाद से अब तक हरियाणा के इस गेंदबाज ने कुल 26 वनडे और 8 टी20 खेले हैं। 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान मोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियन पिचों पर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8 मुकाबलों में 13 विकेट झटके जिसमें उनका औसत 24 रहा था। हालांकि घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो कोई खास कमाल नहीं कर पाए जिसके बाद से अब तक उन्हें भारतीय टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला। ये मीडियम पेसर, इस वक्त रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और इस सीजन में हरियाणा की सफलता में अब तक काफी योगदान दे चुके हैं। मोहित शर्मा ने इस सीजन में खेले गए चार मुकाबलों में 13.56 की औसत से 16 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 26 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।