विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कई बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन वो टीम इंडिया में अपनी जगह स्थापित करने में असफल रहे हैं। 2004 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, दिनेश कार्तिक ने अब तक कुल 27 टेस्ट, 71 वनडे और 9 टी20 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें हमेशा 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है। सीमिंग कंडीशन्स पर, कार्तिक टीम के लिए नियमित ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 6 पारियों में 263 रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे और वो उस सीरीज में भारतीय टीम के हाईएस्ट रन स्कोरर थे। हालांकि, इसके बाद वो अपनी फॉर्म से साथ जुझते नजर आए और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में चूंकने लगे, जिसके बाद एमएस धोनी के रहते टीम में एक और विकेटकीपर बैट्समैन की जगह नहीं बन रही थी और दिनेश कार्तिक टीम से बाहर हो गए। लेकिन रणजी ट्रॉफी में वो अपनी घरेलू टीम तमिल नाडु के लिए स्टार बल्लेबाज हैं और इस सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का तमगा भी उनके नाम है। इस सीजन में अब तक खेली 6 पारियों में, 62.50 की उम्दा औसत से शानदार 375 रन बनाए हैं इसके साथ उन्होंने 163 रन की पारी खेलकर रेलवे को 174 रन से मात देने में अहम भूमिका निभाई।