# लक्ष्मी रत्न शुक्ला
35 वर्षीय लक्ष्मी रत्न शुक्ला फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते थे। बहुत लोगों को याद है कि उन्होंने 1999 में भारत के लिए 17 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। तीन वनडे के बाद ही उनको टीम से बाहर कर दिया गया। 17 साल तक फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले शुक्ला ने कुछ साल आईपीएल भी खेला, लेकिन वो दोबारा कभी टीम का हिस्सा नहीं बन सके। शुक्ला एक ऑल राउंडर थे, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के अलावा मीडियम फास्ट बॉलिंग भी कर लेते थे।
उनको बिट्टू के नाम से भी पुकारा जाता था। उन्होंने बंगाल के लिए 137 फ़र्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6217 रन बनाए और 172 विकेट भी हासिल किए। हालांकि भारत के उनका आगाज अच्छा नहीं रहा और उन्होंने चार ओवर्स में 32 रन खर्च किए थे। यह उनको हमेशा बुरे सपने के तौर पर सताएगा।