# नरेंद्र हिरवानी
एक बॉलर के तौर पर नरेंद्र हिरवानी हमेशा ही ट्रिविया के एक सवाल का जवाब रहेंगे कि अपने पहले टेस्ट में किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए? एक 19 वर्षीय युवा खिलाडी, जोकि उत्तर प्रदेश से आता हैं, उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1987 में अपने पहले ही मुक़ाबले में चेन्नई में 16 विकेट हासिल किए थे। हालांकि आने वाले सालों में अनिल कुंबले ने टीम के लिए काफी अच्छा किया, जिससे हिरवानी को ज्यादा मौके नहीं मिल सके।
हिरवानी ने अपने करियर में 17 टेस्ट खेले और 66 विकेट लिए और वनडे में उन्होंने 18 मैच खेले और 23 विकेट हासिल किए। आखिरकार उन्होंने 2006 में फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अपना 23 साल के करियर पर विराम लगाया। उसके बाद 2008 में वो इंडियन टीम के चयनकर्ता बने। हालांकि जो छाप उन्होंने अपने पहले मैच में छोडी, वो उसको दोहरा ना सके।