भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने हाल ही में अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। इस खिताब के साथ ही भारत ऐसा पहला देश बन गया, जिसने रिकॉर्ड चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता हो। इस बार के अंडर-19 विश्व कप में भारत शुरू से ही खिताब का मजबूत दावेदार नजर आ रहा था और आखिर में भारत ने इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कर अपनी दावेदारी को भी सही साबित किया।
बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में कोई तोड़ नहीं निकाल पाया। जिसकी बदौलत भारत हर मुकाबले में विरोधी टीम पर हावी हो जाता रहा और दूसरी टीम को दबाव में लाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लिया करता था।
भारत की और से इस टूर्नामेंट में कई नए चेहरों को भी उभरने का मौका मिला। कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं अब ऊंचे स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
आइए जानते हैं उन वर्तमान अंडर-19 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।