5 भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी जो भविष्य में टीम इंडिया में हो सकते हैं शामिल

#4 शिवम मावी

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ओर से तेज गेंदबाज के रूप में शिवम मावी ने भी सुर्खियां बटोरी। शिवम मावी भी तेज गेंदबाज के रूप में अंडर-19 टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे। 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले शिवम मावी ने इस टूर्नामेंट में टीम के लिए काफी अहम भूमिका निभाई। नागरकोटी के साथ मिलकर शिवम मावी ने इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों पर लगाम लगाने का काम किया है। मैदान पर शिवम मावी गेंदबाजी करते वक्त विरोधी गेंदबाजों को अपनी गेंदों से चकमा देते और उन्हें बड़े शॉट खलने के लिए मजबूर करते, ताकि बल्लेबाज कोई गलती करे और जल्द ही टीम को विकेट हासिल हो जाए। शिवम मावी की इसी चतुराई के कारण टीम को कई मौकों पर शानदार सफलता हासिल हुई। अंडर-19 विश्व कप में शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत शिवम ने 9 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 4 के अंदर की रही।