5 भारतीय अंडर-19 खिलाड़ी जो भविष्य में टीम इंडिया में हो सकते हैं शामिल

#3 अनुकूल रॉय

अंडर-19 विश्व कप में भारत की ओर से अनुकूल रॉय एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में सामने आए हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने में माहिर हैं। आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अनुकूल रॉय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले ऑलराउंडर के रूप में जगह बना सकते है। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 14 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उनकी स्ट्राइक रेट 14.1 की रही। वहीं उनकी इकॉनमी रेट 4 की रही। इसके अलावा टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के टीम से बाहर होने के चलते भी उनकी भारतीय टीम में खेले जाने की संभावनाएं बढ़ जाती है। वर्तमान में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में दो स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई हुई है। हालांकि भविष्य में इन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए जरूर देखा जा सकता है।