#1 शुबमन गिल
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में शुबमन गिल सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज के तौर पर सामने आए। पूरे टूर्नामेंट में शुबमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों में खौफ जगाए रखा। अपनी तेजतर्रार पारियों के चलते शुबमन गिल पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम खिलाड़ी के तौर पर उभरकर आए। अंडर-19 विश्व कप में शुबमन गिल ने 6 मैचों में खेलते हुए 372 रन स्कोर किए। इसके साथ ही उनकी औसत शानदार तरीके से 124 रही तो वहीं स्ट्राइक रेट 110 से ज्यादा की रही। अपनी औसत और स्ट्राइक रेट की बदौलत ही शुबमन गिल ने टूर्नामेंट में ज्यादातार गेंदों को बाउंड्री के पार ही पहुंचाया। अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण ही शुबमन गिल सौरव गांगुली और इयान बिशप जैसे विश्व के पूर्व बड़े क्रिकेटरों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे। 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' होना अपने आप में एक उपलब्धि है और ये उपलब्धि टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होने की बात की और भी इशारा करती है। अपनी बल्लेबाजी के दम पर निश्चित तौर पर शुबमन गिल भारत के लिए अहम बल्लेबजों में शुमार होने की हिम्मत रखते हैं और भविष्य में टीम इंडिया में शामिल होनी की प्रबल दावेदारी भी रखते हैं। लेखक: कुणाल वाधवा अनुवादक: हिमांशु कोठारी